Current G.K. (8 जनवरी,2015)

राष्ट्रिय युवा महोत्सव:- 19वाँ राष्ट्रिय युवा महोत्सव असम के गुवाहाटी में मनाया गया।
इसका विषय:- ''स्वच्छ, हरा तथा प्रगतिशील भारत के लिए युवा''
इसका उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और सोहार्द फैलाना था।
तथ्यात्मक जानकारी -
• यह महोत्सव प्रतिवर्ष, युवा चहरे स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर, युवा सप्ताह (12 से 16 जनवरी) में आयोजित किया जाता है।
• यह महोत्सव संघीय युवा मामलात और खेल मंत्रालय द्वारा भारत के किसी एक राज्य में राज्य सरकार के साथ मिलकर आयोजित किया जाता है।
मोटर वाहन अधिनियम, 1988 में सशोधन पर अध्यादेश :- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अनुच्छेद 123 के तहत इस अधिनियम में संशोधन के लिए अध्यादेश पर हस्त्राक्षर किए। इस अध्यादेश से दिल्ली की सड़कों पर ई-रिक्शा चलाने के लिए मार्ग प्रशस्त होगा।
इस संशोधन द्वारा सुरक्षात्मक पैमाना बनाया गया है तथा नियमो में सरलीकरण किया गया है।
* तथ्यात्मक जानकारी:-
• ऊपरी सदन (राज्य सभा) में गतिरोध की वजह से शीतकालीन सत्र में सरकार इसे पारित नही करा पायी थी ।
• जुलाई 2014 में दिल्ली उच्च न्यायालय ने सुरक्षात्मक मुद्दे के कारण ई-रिक्शा तथा बेट्ट्री से चलने वाले ति-पहिया वाहनों पर रोक लगा दी थी।
अमिताभ बच्चन को आंध्र प्रदेश के सवास्थ्य विभाग का ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया गया है।
* तथ्यात्मक जानकारी:-
• 2002 से अमिताभ बच्चन पल्स पोलियो अभियान के भी ब्रांड एम्बेस्डर है।
• 2010 से अमिताभ बच्चन गुजरात पर्यटन के भी ब्रांड एम्बेस्डर है।
∆ पंजाब में तम्बाकू पर प्रतिबंध:-
• पंजाब पूरी तरह से खुल्ली सिगरेट की बिक्री तथा खुल्ला तंबाकू बेचने पर प्रतिबंध लगाने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है।
• राज्य सरकार ने सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 (COTPA अधिनियम, 2003) की धारा 7 के तहत खुल्ला सिगरेट और तंबाकू की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।
कारण:- पैकिट रहित बिक्री में स्वास्थ्य सम्बन्धी चेतावनी का उल्लेख न होना।
*तथ्यात्मक जानकारी:-
COTPA,2003 अधिनियम, विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाता है और भारत में तंबाकू के कारोबार को नियंत्रित करता है ।
• 2003 में संसद द्वारा इसे अधिनियमित किया गया था।
• यह अधिनियम सिगरेट, गुटका, पानमसाला (युक्त तम्बाकू), सिगार, बीड़ी, नास, तंबाकू, हुक्का, टूथ पाउडर युक्त तंबाकू आदि तंबाकू उत्पादों पर प्रतिबंध (नियमन) लगाता है।

Post a Comment

0 Comments