भारत के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े औद्योगिक और निवेश बैंक, ICICI बैंक ने भारत में अपनी तरह के प्रथम कॉन्टेक्ट लेस भुगतान कार्ड जारी किये है।
ICICI बैंक ने 2 कार्ड जारी किये है:-
1. कोरल कांटेक्ट लेस क्रेडिट कार्ड
2. एक्सप्रेशंस वेव डेबिट कार्ड
विशेषता:-
• ऐसे कार्ड (डेबिट एवं क्रेडिट) जिनसे भुगतान करते समय इन्हें मर्चेंट टर्मिनल (मशीन) पर स्वाइप नहीं करना पड़ेगा बल्कि उसके पास लहराने से ही भुगतान हो जायेगा ।
• ये कार्ड नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) प्रौद्योगिकी पर आधारित है।
• ये कार्ड पारम्परिक कार्डो के मुकाबले ज्यादा तेज और सुरक्षित भी हैं।
तथ्य:-
• बैंक ने इन कार्ड की शुरुआत गुड़गांव, मुंबई और हैदराबाद से की है।
• इसके लिए 1000 मर्चेंट टर्मिनल (मशीने) ईंधन पम्प, रेस्टोरेंट, होटल तथा शॉपिंग मॉल में स्थापित की गई है।
• जल्द ही इसे पुरे देशभर में जारी किया जाएगा।
• इनका उपयोग वीजा और मास्टर कार्ड दोनों में गति और सुरक्षा की बढ़ोत्तरी के साथ हो सकता है।
0 Comments