'सुशासन' दिवस व 'भारत रत्न' पर आलेख

सुशासन दिवस:-

प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून को 'विश्व योग दिवस' के रूप में घोषित करवाया ।
अब 25 दिसम्बर भारत के पूर्व प्रधान मंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस है। मोदी जी ने वाराणसी के अपने दौरे से इस दिन को भारत में  'सुशासन दिवस' के रूप में मनाने की घोषणा की।
माना जा रहा है की शासन के पायदान से शीर्ष तक सुशासन हेतु शोध और कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा साथ ही संघ भावना को नया रूप दे देश की एकता को मजबूती दी जायेगी।
उल्लेखित है की मोदी जी के डिजिटल इंडिया जैसी महत्वकांशी योजना भी सुशासन प्राप्त करने का मजबूत उपकरण बनेगा।
-------------------------------------------------------------------------
भारत रत्न:-

बनारस हिन्दू विश्व विद्यालय के संस्थापक महामना मदन मोहन मालवीया (जन्म 1861) तथा भारत के पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (1924) को भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने की घोषणा की गई। उल्लेखनीय है की 25 दिसम्बर दोनों राष्ट्र पथ प्रदर्शको का जन्म दिवस भी है।
भारत रत्न की शुरुआत सन् 1954 में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने की थी।
note:- सर्वप्रथम भारत रत्न सम्मान सी. राजगोपालाचारी जी की दिया गया था।
सन् 1955 से मरणोपरान्त भी यह सम्मान दिया जाता है।
अंतिम सम्मान सन् 2008 में भीम सेन जोशी को दिया गया।
2013 में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ वैज्ञानिक सी.एन.आर.राव को दिया गया।
अब तक यह सम्मान 43 व्यक्तियो को मिल चुका है।
तथ्य:-
• इस सम्मान के साथ कोई धन राशि नही दी जाती केवल पदक तथा प्रमाण पत्र दिया जाता है।
• इन्हें विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा सुविधाएं उपलब्ध करवाते है साथ ही महत्वपूर्ण सरकारी कार्यक्रमो में आमंत्रित किया जाता है।

Post a Comment

0 Comments