मिशन इंद्रधनुष (लक्ष्य 2020 तक सभी बच्चों का टीकाकरण)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 25 दिसम्बर ,2014 को 'मिशन इंद्रधनुष' लांच किया है। इंद्रधनुष के सात रंगों को प्रदर्शित करने वाला मिशन इंद्रधनुष का उद्देश्य उन बच्चों का 2020 तक टीकाकरण करना है जिन्हें टीके नहीं लगे हैं या ''डिफ्थेरिया, बलगम, टिटनस, पोलियो, तपेदिक, खसरा तथा हेपिटाइटिस-बी '' रोकने जैसे सात टीके आंशिक रूप से लगे हैं।
पहले चरण में देश में 221 जिलों की पहचान की है, जिसमें 50 प्रतिशत बच्चों को टीके नहीं लगे हैं या उन्हें आंशिक रूप से टीके लगाए गए हैं। इन जिलों को नियमित रूप से टीकाकरण की स्थिति सुधारने के लिए लक्ष्य बनाया जाएगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने सुशासन दिवस के अवसर पर लांच किए गए 'मिशन इंद्रधनुष' के बारे में कहा कि 201 जिलों में से 82 जिले केवल चार राज्य-उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश तथा राजस्थान से हैं और चार राज्यों के 42 जिलों में 25 प्रतिशत बच्चों को टीके नहीं लगाए गए हैं या उन्हें आंशिक रूप से टीके लगाए गए हैं।
नड्डा ने कहा कि 2009-2013 के बीच टीकाकरण कवरेज 61 प्रतिशत से 65 प्रतिशत हुआ है। इस प्रकार इस कवरेज में प्रतिवर्ष एक प्रतिशत की वृद्धि दिखती है।
उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष पांच प्रतिशत और उससे अधिक बच्चों को टीकाकरण कवरेज में शामिल करने की प्रक्रिया तेज करने के लिए तथा 2020 तक संपूर्ण कवरेज के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मिशन को अपनाया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रणालीबद्ध टीकाकरण अभियान पुराने अभियान के जरिए चलाया जाएगा, जिसका लक्ष्य उन बच्चों को कवर करना है जो टीकाकरण से वंचित रह गए हैं।
उन्होंने कहा कि मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत जनवरी तथा जून 2015 के बीच चार विशेष टीकाकरण अभियान चलाए जाएंगे। इसकी व्यापक नीति होगी और अभियानों की निगरानी की जाएगी।
नड्डा ने कहा कि मिशन की नीति बनाने और उसे लागू करने में पोलियो कार्यक्रम के कार्यान्वयन की सफलता से सीख ली जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले चरण में 201 जिले कवर किए जाएंगे और 2015 में दूसरे चरण में 297 जिलों को लक्ष्य बनाया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, रोटरी इंटरनेशनल तथा अन्य दाता सहयोगी मंत्रालय को तकनीकी समर्थन देंगे। उन्होंने कहा कि मास मीडिया, अंतर-वैयक्तिक संचार, निगरानी की मजबूत व्यवस्था, योजना मूल्यांकन मिशन इंद्रधनुष के महत्वपूर्ण घटक हैं।
#note:- audio में इस पर चर्चा सुने प्रसार भारती के इस कार्यक्रम से..

Post a Comment

0 Comments