"सरल प्रशासनिक शब्दावली" यह टॉपिक भारत के लगभग सभी exam के syllabus के हिन्दी वाले भाग में दिया होता है। सभी अभ्यर्थी इस टोपिक को अच्छे से तेयार करने के लिए एक बार इंटर्नेट की मदद लेने का प्रयास ज़रूर करते है लेकिन इंटर नेट पर यह बमुश्किल ही मिल पाता है। कुछ अभ्यर्थीयो ने हमसे contact कर नोट्स उपलब्ध कराने की माँग की और इसी क्रम में आज हम "प्रशासनिक शब्दावली" pdf फ़ाइल में उपलब्ध करवा रहे है। यह टॉपिक हिन्दी वाले प्र्श्न पत्र का ही भाग है।
0 Comments