Important Question Related History of Indian Constitution

भारत का संवैधानिक इतिहास – Important QuestionRelated History of Indian Constitution

Important Question Related History of Indian Constitution

  1. 1932 में बी.आर अंबेडकर (B.R. Ambedkar) और महात्मा गाँधी ( Mahatma Gandhi ) के मध्य पूना समझौते (Poona Pact) में क्या प्रावधान था – हरिजनों के लिये आरक्षण सहित निर्वाचन क्षेत्र का

  2. भारत में “संविधान लागू “ होने तक “स्वतन्त्रता के पश्चात” किसके अंतर्गत भारत का शासन चलाया गया था (In India, till the “Constitution was enacted” after “independence” under which the rule of India was taken) – 1935 के भारत सरकार अधिनियम(Government of India Act)

  3. “मोंटेग्यू – चेम्सफोर्ड” सुधार (Montague Chemford Reform) में किन प्रावधानों का सार था (What was the essence of the provisions) – प्रान्तों में दोहरा शासन

  4. किस वर्ष “सूरत विभाजन” (Surat Split) हुआ था – 1907 ई

  5. (Which year in India) भारत में किस वर्ष “साम्प्रदायिक अधिनिर्णय ” ( “Communal Award”) हुआ था – 1932 ई

  6. किस वर्ष “सर्वदलीय सम्मलेन” ( All Party Conferences) हुआ था – 1929

  7. भारत में किस वर्ष “पूर्ण स्वराज” (“ Complete independence”) का संकल्प लिया गया था – 1928

  8. किस “अधिनियम के अंतर्गत” केंद्र में “ द्वेध शासन “ स्थापित किया गया था (Under which act was the dichotomy rule established at the center ) – भारत सरकार अधिनियम (Government of India ) – Act 1935

  9. “रेग्युलेटिंग एक्ट “(Regulating Act) किस वर्ष पारित किया गया – वर्ष 1773 ई

  10. किस अधिनियम ((Under which Act) के अंतर्गत “ वर्ष 1774 में सर्वोच्च न्यायालय(Supream Court) की स्थापना हुई थी – रेग्युलेटिंग एक्ट (Regulating Act) – 1773

  11. किस अधिनियम को (Which Act) “मोन्टेग्यू चेम्सफोर्ड सुधार”( Montague Chelmsford Reform”) नाम से जाना जाता है – भारत सरकार अधिनियम (India Council Act) -1919

  12. किस अधिनियम के माध्यम से केन्द्र (Which act through the center) में “द्वि सदनात्मक व्यवस्था (Two-handed system) का निर्माण किया गया – भारत सरकार अधिनियम (Govt of India Act)- 1919

  13. “प्रांतीय बजट” को “ केन्द्रीय बजट से पृथक” किस “अधिनियम के अंतर्गत” किया गया था (The Provincial budget was done under which separate Act from the Central Budget) – ( भारत सरकार अधिनियम (Govt of India Act) 1919

  14. किस “भारतीय व्यक्ति” को पहली बार “ कार्यकारिणी परिषद्” में सदस्यता मिली थी (Which Indian person was first subscribed to “Executive Council”) – एस. पी. सिन्हा(S. P. Sinha)

  15. किस “अधिनियम के अंतर्गत “ पहली बार “निर्वाचन प्रणाली” को लाया गया था (Under which act the election system was brought for the first time) – India council Act भारत परिषद् अधिनियम -1892 

  16. किस अधिनियम द्धारा “वायसराय को अध्यादेश” जारी करने के विशेषधिकार दिये गये थे (Which Act gave the privilege of issuing “Ordinance to Viceroy”) – India Council Act भारत परिषद् अधिनियम –1861

  17. किस अधिनियम के अंतर्गत “भारत में (Under which Act “In India) ईस्ट इण्डिया कम्पनी (East India Company ) का चीन के साथ चाय के व्यापार का एकाधिकार समाप्त किया गया (China’s trade with China ended monopoly) – Charter Act चार्टर एक्ट– 1833

  18. किस अधिनियम के अंतर्गत “बंगाल के गवर्नर जनरल” को पूरे भारत का गवर्नर जनरल बना दिया गया (Under which Act “Governor General of Bengal” was made Governor General of India) – CharterAct चार्टर एक्ट– 1833

  19. किस अधिनियम(Act) के द्धारा “दास प्रथा” (“Slave practice”) को समाप्त किया गया – Charter Act चार्टर एक्ट 1833

  20. “ईस्ट इण्डिया कम्पनी” (East India Company ) के व्यापारिक एकाधिकार (Merchantile Monopoly) को किस अधिनियम के अंतर्गत समाप्त किया गया था – Charter Act चार्टर एक्ट -1813

  21. किस “ अधिनियम के अंतर्गत ” “कम्पनी के व्यापारिक अधिकारों” को भारत में 20 वर्षों के लिये बढ़ा दिया गया (Under which Act, the business rights of the company were extended to 20 years in India) – Charter Act चार्टर एक्ट 1793

  22. किस “अधिनियम के अंतर्गत ” (Under which Act) “बंगाल में ईस्ट इण्डिया कम्पनी” के “शासन के लिये एक परिषद् (A council for “the rule of East India Company in Bengal”) की स्थापना की गयी थी – Regulating Act रेग्युलेटिंग एक्ट 1773

  23. किस “ अधिनियम के प्रावधानों” के द्धारा “ ईसाई धर्म प्रचारको “ को भारतीय क्षेत्र में बसने की अनुमति दी गयी थी (What “provision of the Act” was allowed to “Christian preachers” to settle in the Indian territory) – Charter Act चार्टर एक्ट -1813

  24. “मिन्टो-मार्ले सुधार बिल” का उद्देश्य किससे सम्बंधित था (The purpose of “Minto -Marley Reform Bill” was related to) – पृथक निर्वाचन प्रणाली

  25. किस वर्ष “मार्ले – मिन्टो सुधार बिल” पारित किया गया था (In which year the Marley-Minto Reform Bill was passed) – वर्ष 1909

  26. वर्ष 1909 में “इण्डिया काउंसिल एक्ट” में किस बात की व्यवस्था की गयी थी (What was arranged in the “India Council Act” in 1909) – साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व (Communal representation)

  27. “प्रांतीय स्वायत्ता” किस अधिनियम की प्रमुख विशेषता थी (Provincial Autonomy” was the key feature of which act) – वर्ष 1935

  28. भारत में आजादी के समय इंग्लैण्ड में किस पार्टी की सरकार थी (Which party was the government of India during Independence in India) – लेबर पार्टी Labor Party

  29. भारत में किस “अधिनयम” के द्धारा “भारत सचिव पद” निर्मित किया गया था (In India, “India Secretary’s post” was created by the “Act”) – भारत सरकार अधिनियम – वर्ष 1858 ( Govt ofIndia Act)

  30. “संविधान निर्माण” के लिये “संविधान सभा” ने कितनी महत्वपूर्ण समितियॉ बनायीं थी (How much important committees were created for the “Constituent Building” “Constituent Assembly”) – 13 समितियाँ

  31. किस वर्ष संविधान का पहला प्रारूप तैयार हुआ था (In which year the first draft of the Constitution was prepared) – वर्ष 1947

  32. किस “अधिनियम” के अंतर्गत “बंगाल के गवर्नर” को “भारत का गवर्नर जनरल” बनाया गया था (Under which “act”, “the governor of Bengal” was made “the Governor General of India”) – रेग्यूलेटिंग एक्ट

  33. “संविधान निर्मात्री सभा” में “झण्डा समिति” के अध्यक्ष कौन थे (“Who was the President of “Jhanda Samiti” in “Constitution Producer Sabha”) – जे. बी. कृपलानी

  34. “संविधान सभा” की “संघ संविधान समिति” का अध्यक्ष कौन था (Who was the President of the Union Constitution Committee of “Constituent Assembly”) – जवाहर लाल नेहरू

  35. वर्ष 1895 में “संविधान सभा” के गठन की मांग सर्वप्रथम किसने उठाई थी (“Who first raised the demand for constitution of “Constituent Assembly”) – Bal Ganga Dhar Tilak बाल गंगाधर तिलक

  36. “संविधान सभा” में किस प्रांत का प्रतिनिधित्व सबसे अधिक था (“Which province was the most represented in the “Constituent Assembly”) – United Provinces संयुक्त प्रांत 

  37. “भारतीय संविधान” के लिए “मसौदा तैयार करने वाली समिति” का अध्यक्ष कौन था (Who was the Chairman of “Drafting Committee” for “Indian Constitution”) – DR Radhakrishnan डॉ एस राधाकृष्णन

  38. वर्ष 1947 में “भारतीयों को सर्वभौम सत्ता” (“Indians to the Universal Power” ) सौपने की योजना किस नाम से जानी जाती है – Mountbatten Plan माउण्टबेटन योजना

  39. “संविधान सभा” में किस देशी रियासत के प्रतिनिधित्व ने भाग नहीं लिया था (The representative of the princely state which had not participated in the “Constituent Assembly” ) – Hedrabad हैदराबाद

  40. “संविधान सभा ” के विचार को औपचारिक रूप से किसने प्रतिपादन किया था (Who formally formulated the idea of ​​”Constituent Assembly) – (M. N. Rai) एम. एन. राय  

  41. किस कारण से (For what reason) “मुस्लिम लीग”( Muslim League “) ने “संविधान सभा”(Consitution Assembly Had Boycotted) का बहिष्कार किया था – प्रांतीय विधान सभाओं द्धारा परोक्ष रूप से आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के कारण

  42. “संविधान सभा” के लिए चुनाव किस वर्ष सम्पन्न हुए थे (Which year was the election for the “Constituent Assembly” ) – वर्ष 1946

  43. (Which person) किस व्यक्ति को “संविधान के संवैधानिक सभा का सलाहकार” (“Constitutional Secretary of the Constitution”) नियुक्त किया गया – (B. N. Rao) बी. एन. राव

  44. किस वर्ष “संविधान सभा” के “प्रारूप समिति “ की नियुक्ति की गयी थी ( In which year the draft constitution of the Constituent Assembly was appointed) – 29 अगस्त 1947

  45. “संविधान सभा “ को किस व्यक्ति ने मूरत रूप प्रदान किया था (Who gave the form of idol to the Constituent Assembly) – जवाहर लाल नेहरू

  46. “संविधान सभा के प्रारूप समिति” में सदस्यों की संख्या कितनी थी (What was the number of members in the draft constitution of the Constituent Assembly) – 7 सात

  47. “संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन” ( First session of the Constituent Assembly) किस स्थान पर हुआ था – दिल्ली

  48. वर्ष 1938 में किस व्यक्ति ने (In the year 1938) “वयस्क मताधिकार के आधार” पर (On “Basis of adult franchise”) संविधान सभा के गठन की मांग उठाई थी (Demanded the formation of the Constituent Assembly) – जवाहर लाल नेहरू

  49. “भारतीय संविधान सभा” (“Indian Constituent Assembly”) के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता (Presidency of the first session) किस व्यक्ति ने की थी – डॉ. सच्चिदानंद

  50. “भारत की संविधान सभा” गठित करने का आधार क्या था (What was the basis for the constitution of India’s Constitutions) – कैबिनेट मिशन प्लान 
भारत का संवेधनिक इतिहास पढ़ने के लिए यँहा क्लिक करे : भारत का संवैधानिक विकास – Constitutional Development of India




Post a Comment

0 Comments